Frequently Asked Questions
-
Q 1. मुद्रांक कर एवं पंजीयन शुल्क कब देय होता है?
-
Q 2. मुद्रांक कर किस रूप में देय है?
-
Q 3. मुद्रांक कर देने का दायित्व किसका होता है?
-
Q 4. अनुबन्ध की अनुपालना हेतु कोर्ट में दावा करने पर कोर्ट के आदेश
से दस्तावेज निष्पादित होने पर मुद्रांक कर किस तिथि की दर से देय होगा?
-
Q 5. एक लेख्यपत्र अनुसूचि के दो आर्टिकल्स के तहत मुद्रांक कर योग्य
हो तो मुद्रांक कर किस प्रकार देय होगा?
-
Q 6. विक्रय पत्र पर मुद्रांक कर किस प्रकार एवं कितना देय है?
-
Q 7. सम्पत्ति की मार्केट वेल्यू के मूल्यांकन की जांच करने के क्या आधार
है?
-
Q 8. क्या सभी विक्रय पत्रों का पंजीयन अनिवार्य है?
-
Q 9. क्या चल सम्पत्ति के हस्तान्तरण पत्र पर मुद्रांक कर देय है?
-
Q 10. विक्रय के आवश्यक तत्व क्या है?
-
Q 11. अपंजीकृत कन्वेन्स डीड का क्या प्रभाव होता है?
-
Q 12. कन्वेन्स डीड का पंजीयन होने के बाद क्या पंजीयन निरस्त हो सकता
है?
-
Q 13. विक्रय इकरारनामें पर कन्वेन्स की दर से मुद्रांक कर कब देय होता
है?
-
Q 14. एग्रीमेन्ट टू सेल अर्थात् विक्रय इकरारनामें पर कन्वेन्स की ड्यूटी
देने पर उसका समायोजन कैसे एवं कब होता है?
-
Q 15. पॉवर ऑफ अटार्नी पर कन्वेन्स की ड्यूटी कब देय होती है?
-
Q 16. पॉवर ऑफ अटार्नी पर कन्वेन्स की दर से दी गई ड्यूटी का समायोजन
कब और कैसे होता है?
-
Q 17. पट्टा (लीज) या पट्टे का करार (लीज एग्रीमेन्ट) पर मुद्रांक कर
किस राशि पर तथा किस दर से देय है?
-
Q 18. यदि लीज एग्रीमेन्ट पर उपरोक्तानुसार मुद्रांक कर दिया गया हो तथा
बाद में लीज डीड का निष्पादन हो तो क्या ड्यूटी देय होगी?
-
Q 19. लीज पर दी गई भूमि या सम्पत्ति के हस्तान्तरण पर मुद्रांक कर कैसे
एवं किस दर पर देय होगा?
-
Q 20. लीज पर आवन्टित भूमि पर पट्टाग्रहीता (लेसी) द्वारा निर्मित भवन
या प्लान्ट के हस्तान्तरण पर ड्यूटी किस दर से देय है?
-
Q 21. क्या लीज डीड में सम्पत्ति की मार्केट वेल्यू पर मुद्रांक कर देय
होता है?
-
Q 22. पूरक दस्तावेज या संशोधन पत्र पर मुद्रांक कर कितना लगता है?
-
Q 23. खनन विभाग द्वारा निष्पादित खनन लीज पर मुद्रांक कर किस पर तथा
किस दर से देय है?
-
Q 24. आवासीय भूमि के विकास शुल्क पर मुद्रांक कर देय है अथवा नही?
-
Q 25. आवंटन पत्र पर या लाईसेन्स पर किस दर से मुद्रांक कर देय है?
-
Q 26. दान-पत्र पर मुद्रांक कर किस दर से देय है?
-
Q 27. आदान-प्रदान (Exchange) पर मुद्रांक कर कितना देय है?
-
Q 28. रिलीज डीड पर 100/- रूपये की रियायती दर कब लागू होती है?
-
Q 29. क्या कृषि भूमि में भी दावा या हक त्याग रिलीज डीड के द्वारा किया
जा सकता है?
-
Q 30. क्या रिलीज डीड के लिये हक त्यागकर्ता एवं ग्रहीता के नाम नामान्तरण
होना आवश्यक है?
-
Q 31. क्या भूमि रूपान्तरण के पट्टे पर मुद्रांक कर देय है?
-
Q 32. क्या भूमि रूपान्तरण के पट्टों का पंजीयन अनिवार्य है?
-
Q 33. बन्धक-पत्र पर मुद्रांक कर किस राशि पर एवं किस दर से देय है?
-
Q 34. व्यवस्था-पत्र पर ड्यूटी किस राशि पर तथा किस दर से देय है?
-
Q 35. सरकार द्वारा या सरकार के निमित्त विक्रय करने पर मुद्रांक कर किस
दर से तथा किस राशि पर देय होता है?
-
Q 36. राज्य कर्मचारी द्वारा सरकार से ग्रह निर्माण के लिये गये ऋण के
बन्धक-पत्र मुद्रांक कर से मुक्त है या नही?
-
Q 37. यदि सरकारी कर्मचारी किसी बैंक या वित्तीय संस्था या सहकारी समिति
से मकान निर्माण करने, परिवर्तन करने एवं क्रय करने हेतु ऋण लेते है तो उसके बन्धक-पत्र
पर कितना मुद्रांक कर देय है?
-
Q 38. अन्य प्राईवेट व्यक्ति मकान क्रय करने, बनाने या मरम्मत करने हेतु
बैंक, सहकारी समिति, वित्तीय संस्था या सरकार से ऋण लेते है तो उसके बन्धक-पत्र पर
कितना मुद्रांक कर देय है?
-
Q 39. प्राईवेट रजिस्टर, कम्पनियों या सस्थाओं द्वारा अपने कर्मचारियों
को मकान बनाने, क्रय करने या मरम्मत करने के लिये ऋण दिया जाता है तो उसकी जमानत के
बन्धक-पत्र पर कितना ड्यूटी है?
-
Q 40. गैर कृषि प्रयोजनार्थ लिये गये ऋण के बन्धक-पत्र पर मुद्रांक कर
किस दर से देय है?
-
Q 41. कृषि प्रयोजनार्थ लिये गये ऋण के बन्धक-पत्र पर मुद्रांक कर कितना
देय है?
-
Q 42. आवासीय सहकारी समितियों द्वारा अपने सदस्यों को आंवाटित भूखण्डों
के पट्टों पर मुद्रांक कर मुक्त है या नही? यदि नही तो किस राशि पर देय है?
-
Q 43. सहकारी बैंकों एवं संस्थाओं द्वारा अपने सदस्यों को दिये ऋण के
बन्धक-पत्र मुद्रांक कर से मुक्त है या नही?
-
Q 44. ऋण की अदायगी नही होने पर सहकारी समिति या सहकारी बैंक द्वारा बन्धक
सम्पत्ति की नीलामी करने पर निष्पादित विक्रय पत्र मुद्रांक कर से मुक्त है या नही?
-
Q 45. आवासन मण्डल द्वारा निष्पादित दस्तावेजों की प्रकृति एवं उन पर
देय मुद्रांक की दर क्या है?
-
Q 46. क्या आवासन मण्डल, जे.डी.ए व अन्य संस्थाओं के द्वारा आवंटित/विक्रय किये मकानों/भूखण्डों के पश्चात्वर्ती हस्तान्तरणों पर भी मुद्रांक कर प्रतिफल पर देय है?
-
Q 47. परिजात/स्ववित्त पोषित योजना के मामलों में मुद्रांक कर किस तरह तथा किस दर से देय है?
-
Q 48. हायर परचेज एग्रीमेन्ट आवासन मण्डल द्वार निष्पादित किया जाता है तो उस पर मुद्रांक कर कितना एवं कैसे देय है?
-
Q 49. क्या ब्याज की राशि भी वास्तविक प्रतिफल में शामिल होती है?
-
Q 50. यदि आवासन मण्डल केवल भूखण्ड का ही आवंटन करता है तो मुद्रांक कर किस दर से देय है?
-
Q 51. जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास एवं सरकार द्वारा बनाये गये मकानों, फ्लेटों एवं भूखण्डों के दस्तावेजों पर मुद्रांक कर किस दर से देय है?
-
Q 52. रीको द्वारा आवंटित भूखण्डों के दस्तावेज पर मुद्रांक कर किस दर से देय है?
-
Q 53. दस्तावेज पंजीयन हेतु प्रस्तुत करने की अवधि क्या है?
-
Q 54. पंजीयन की अवधि कब तक बढ़ाई जा सकती है?
-
Q 55. निष्पादन की तिथि से 8 माह बाद दस्तावेज पंजीयन हेतु पेश होने पर क्या कार्यवाही की जावें?
-
Q 56. पंजीयन अधिनियम की धारा-25 के तहत विलम्ब माफ करने के लिये कितनी शुल्क देय है?
-
Q 57. क्या पॉवर ऑफ अर्टानी का पंजीयन अनिवार्य है?
-
Q 58. निष्पादन की स्वीकृति की क्या प्रक्रिया है?
-
Q 59. निष्पादक द्वारा निष्पादन से इन्कार करने पर या उपस्थित नही होने पर क्या प्रक्रिया अपनाई जायेगी?
-
Q 60. गलत कार्यालय में दस्तावेज पंजीबद्व हो जाने पर क्या कार्यवाही अपेक्षित है?
-
Q 61. यदि निष्पादक हस्ताक्षर करना स्वीकार करता है किन्तु रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से इन्कार करता है तो क्या कार्यवाही अपेक्षित है?
-
Q 62. यदि निष्पादक प्रतिफल प्राप्त होने से इन्कार करता है तो क्या कार्यवाही अपेक्षित है?
-
Q 63. यदि निष्पादन के बाद निष्पादक की मृत्यु हो जाती है तो निष्पादन की स्वीकृति कैसे संभव होगी?
-
Q 64. यदि न्यायालय का स्थगन आदेश पंजीयन पर है और पंजीयन अधिकारी को पांबद कर रखा है तो क्या कार्यावाही की जावें?
-
Q 65. यदि सम्पत्ति हस्तान्तरण के लिये पक्षकारों को ही न्यायालय द्वारा पांबद कर रखा है तो क्या कार्यावाही की जावें?
-
Q 66. यदि पंजीयन हेतु दस्तावेज पेश होने पर कोई तीसरा पक्ष स्वामित्व के बारे मे आपेक्ष है तो क्या कार्यवाही अपेक्षित है?
-
Q 67. पंजीयन करने के बाद दस्तावेज लेने कोई नही आता या डाक से भिजवाने के मामले में वापस लौट आता है तो क्या करना चाहिए?
-
Q 68. यदि निष्पादक एक से अधिक है तथा उनके द्वारा अलग-अलग अवधि में निष्पादन किया जाता है तो प्रस्तुत करने की 4 माह की मियाद कबसे गिनी जायेगी?
-
Q 69. निष्पादक द्वार मुद्रांक कर अपवचना के उद्देश्य से दस्तावेज में गलत तथ्य अंकित करना पाया जावे तो क्या कार्यवाही अपेक्षति है?
-
Q 70. पंजीयन शुल्क कम लेना पाया जावे तो उसकी वसूली कैसे संभव है?
-
Q 71. ई पंजीयन सॉफ्टवेयर से मुझे क्या फायदा होगा ?
-
Q 72. ई पंजीयन सॉफ्टवेयर से मैं अपनी सम्पति का मूल्यांकन कैसे कर सकता हूं ?
-
Q 73. ई पंजीयन सॉफ्टवेयर में दस्तावेज का विवरण फीड करने के उपरान्त यह रेफे्रन्स नम्बर कितने दिन तक वैध है।
-
Q 74. क्या ई पंजीयन में मुझे घर से दस्तावेज फीड करने के उपरान्त उप पंजीयक कार्यालय में जाने की आवश्यकता है।
-
Q 75. मोबाईल नम्बर फीड करने से मुझे क्या फायदा होगा ?
-
Q 76. क्या मैं स्वयं अपना दस्तावेज तैयार कर सकता हूँ ?
-
Q 77. दस्तावेज स्वतः तैयार करने पर उप पंजीयक द्वारा स्वीकार किया जायेगा अथवा नहीं ?
-
Q 78. मैं दस्तावेज की जानकारी कहां-कहां फीड कर सकता हूं
-
Q 79. मैं दिल्ली में रहता हूं। क्या मैं राजस्थान में स्थित अपनी सम्पति का मूल्यांकन स्वयं कर सकता हूं ?
-
Q 80.विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों पर देय मुद्रांक शुल्क की जानकारी कहां से प्राप्त होगी
-
Q 81.देय मुद्रांक कर एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान किस प्रकार किया जा सकता है।
-
Q 82.ई-ग्रास भुगतान किस प्रकार किया जाता है
-
Q 83.ई-ग्रास चालान से घर बैठे भुगतान किस प्रकार किया जा सकता है।
-
Q 84.पंजीयन शुल्क एवं अन्य शुल्क के भुगतान हेतु क्या कार्यवाही की जायेगी
-
Q 85.पंजीयन शुल्क एवं अन्य शुल्क का भुगतान ई-मित्र अथवा SHCIL से करने पर मुझे कितने अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पडेगा
-
Q 86.मुद्रांक कर/ पंजीयन / अन्य शुल्कों का भुगतान क्या मैं नकद भी कर सकता हूं।
-
Q 87.अग्रिम टाईम बुकिंग हेतु क्या अतिरिक्त भुगतान देय है
-
Q 88.कृषि भूमि विक्रय करने पर क्या जमाबन्दी में नामान्तरण खुल जायेगा
|